समाजसेवी ने गरीबों में वितरण की मास्क


समाजसेवी ने गरीबों में वितरण की मास्क


नियाजुदिन अंसारी
जिला संवाददाता कुशीनगर
कुशीनगर। कोरोना वायरस महामारी को लेकर आज पूरे देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर एक चिंता का विषय बना हुआ है जिसे रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़े से कड़े कदम उठा रहे हैं जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात पाया जा सके। इस महामारी के चलते पूरे देश को 24 मार्च से लॉकडाउन कर दिया गया है। जिससे लोग अपने घरों में रहे इधर-उधर न घूमे एक दूसरे से सम्पर्क न करें क्योंकि कोरोना वायरस एक छुआछूत की बीमारी है साथ ही गरीब परिवारों की चिन्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को फ्री में राशन वितरण कर रही है इसी क्रम में जनपद के तमकुहीराज के दुदही क्षेत्र निवासी मोहम्मद असलम फारूकी फीचर सम्पादक करमैनी की आवाज ने लोगों मास्क वितरण कर जागरूक कर रहें है। । साथ ही उन्होंने कहा कि कि क्षेत्र में एक भी गरीब परिवार भूखे पेट न रह सके इस लिए हेलपलाइन नम्बर 7800881552 भी जारी किया गया है। जिस किसी कोई समस्या हो तो हमे अवगत कराए इसकी हर सम्भव आपकी मदद के लिए तैयार ‌हूं।‌


Popular posts
कुशीनगर बिशनपुरा ब्लाक के म्छा छापर पशु चिकित्सा के द्वारा लापरवाही करने से बकरा की जान चली गई (रिपोर्ट करमैनी की आवाज न्यूज
Image
कुशीनगर जनपद में पटेरा थाना अंतर्गत महुआ कांटे पर कंटेनर में गोकशी ले जाते हुए गिरफ्तार प्रधान संपादक करमैनी की आवाज मोहम्मद अयूब
Image
कुशीनगर जनपद के तुर्कपैट्टी थाना अंतर्गत ग्राम सभा गुरवलिया में रीना कुशवाहा नाम की लड़की को आ गवा कर दुराचार करके हत्या कर दी गई इसके विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया ग्रामीणों का आरोप है शासन ने हत्यारों को प्रशासन ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए/प्रबंध संपादक आरती मौर्य करमैनी की आवाज
Image